गरीब परिवार का मकान जलकर खाक, डायन बिसाही को ले दो गुटों में मार मारपीट, आम्रपाली कोल परियोजना से अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त

0
233

गरीब परिवार का मकान जलकर हुआ खाक, रहने-खाने की सता रही चिंता

न्यूज स्केल संवाददात
टंडवा (चतरा): टंडवा थाना क्षेत्र के कुड़लौंगा गांव में बीते देर रात आग लगने से एक गरीब परिवार का मकान जलकर पूरी तरह खाक हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिजन टोला निवासी टेहवा भुइयां के घर में देर रात तब आग लगी जब परिवार के लोग सो रहे थे। जिससे बड़ी अनहोनी टल गई और सभी बाल-बाल बच गए। हालांकि घर में रखे खाद्यान्न व कपड़ा समेत अन्य सामन जल गए। जिससे उन्हें अब रहने व खाने की चिंता सता रही है। परिजनों की मानें तो घर के बगल में स्थित सूखे पेड़ में किसी ने आग लगा दिया था। जिसकी डाली जलते हुए टूटकर घर पर हीं गिरने के कारण उक्त घटना घटी है। इधर ग्रामीणों की मदद से घर में रखे कुछ कपड़े व अन्य सामग्री को बाहर निकाला गया। पीड़ित परिवार प्रशासन से समुचित मुआवजे की मांग की है।
नोट फोटोः- गरीब का जला घर

डायन बिसाही को ले दो गुटों में हुई जमकर मार मारपीट,ं 9 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

न्यूज स्केल संवाददात
गिद्धौर(चतरा): गिद्धौर थाना क्षेत्र के इंद्रा गांव में डायन बिसाही को लेकर दो गुटों में जमकर मार पीट हो गयी। जिसमें बाप-बेटी गंभीर रुप से घायल हो गये। इस मामले में इंद्रा गांव निवासी गजेंद्र यादव की पत्नी रीना देवी ने डायन बिसाही को लेकर मारपीट करने वाले 9 के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिए गए आवेदन में बताया गया है कि जमीन विवाद व डायन बिसाही को लेकर इंद्रा गांव निवासी त्रिलोकी यादव, संतोष यादव, प्रमेश्वर यादव, प्रकाश यादव, उमेश यादव, रोहित यादव, बिनोद यादव सहित दो महिलाओं के द्वारा मारपीट किया गया। वहीं थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव ने बताया कि थाना कांड संख्या 47/23 में 9 लोगों के विरुद्ध संबंधित धराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

आम्रपाली कोल परियोजना से अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त, मामला दर्ज

न्यूज स्केल संवाददात
टंडवा (चतरा): टंडवा थाना क्षेत्र में संचालित आम्रपाली कोल परियोजना से अवैध कोयला लेकर भागने के फिराक में जुटे ट्रक जेएच 13 जे 7216 को बीते देर रात मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया। जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि सीसीएल प्रबंधन द्वारा ट्रक में लोड कोयला से संबंधित वैध कागजात नहीं होने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है। जिसके आलोक में कांड संख्या 121/2023 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।