निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
न्यूज स्केल डेस्क
रांचीः चतरा जिले के इटखोरी प्रखंड अंतर्गत मलकपुर गांव निवासी अंकिता देवी ने रिम्स रांची में एक साथ पांच बच्चियों को जन्म दिया था। जिसमें चार की मौत शनिवार को रिम्स की लापरवाही से हो गई है। वहीं पांचवीं बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। जिसका इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। ऐसे में एक साथ पांच बच्चों को जन्म देने वाली मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए एकमात्र जीवित बची बच्ची को पिता ने उसे रानी चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया है। बच्ची के पिता प्रकाश कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि रिम्स के नियोनेटोलॉजी विभाग के आईसीयू में उनकी बच्ची के पूरे शरीर पर चींटी लगी हुई थी। बुधवार की रात को जब बच्ची की मां उसे दूध पिलाने गई तो देखा की बच्ची जोर जोर से रो रही थी और उसके पूरे शरीर पर चींटी है, और उसे काट रही है। उसके बाद उन्होंने नर्सों और मौजूद डॉक्टरों से पूछा कि आपके रहते हुए मेरे बच्चे पर चींटी कैसे लग गई तो उन्होंने मां को ही डांट दिया और एक रूई का टुकड़ा देकर बच्ची को साफ कर देने को कहा, उन्होंने बताया कि इस स्थिति को देखने के बाद वे अपनी बच्ची को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले आए हैं। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि रिम्स में देखभाल में लापरवाही के कारण ही उनकी अन्य चार बच्चियों की मौत हो गई। हालांकी रिम्स प्रबंध ने बच्ची के शरीर पर चींटी लगे होने की बातों को गलत बता रही है।