Home बिहार झारखंड देश-विदेश मनोरंजन खेल क्राइम शिक्षा राजनीति हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

अस्पताल पहुंचे परिजनों को शव देने से किया मना! जानें क्यों

On: February 12, 2023 11:49 PM
Follow Us:
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
आशीर्वाद टावर अग्निकांड में हताहत हुए 14 सदस्य, परिजन शव को पाने के लिए SNMMCH में हुए जमा, SNMMCH में शव नहीं सौपे जाने से परिजनों में गुस्सा

 

धनबाद: धनबाद जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र जोड़ा फाटक स्थित आशीर्वाद टावर में मंगलवार शाम को भीषण आग लगी थी. जिसमे 14 लोगों की आग में जलकर मौत हो गई थी. वहीं 18 लोग जलकर घायल हो गए  है. जिनका अभी भी इलाज चल रहा है. सभी शवों को SNMMCH अस्पताल में रखा गया हैं. शवों को लेने के लिए परिजन रात से ही अस्पताल में पहुंच गए है. सभी परिजन शवों को लेने व देखने के लिए परेशान है. बता दें जिन लोगों की मौत हुई है वे सभी शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. सभी मृतक सुबोध लाल के परिवार से ही संबंध रखते हैं. इनमें कई लोग दूर दराज के भी है. जिसमे हजारीबाग ,बोकारो समेत अन्य जगहों के लोग शामिल है.

परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्हें अब तक अपनों के शव तक नहीं दिखाए गए हैं. पूंछने पर कहा जा रहा है कि मजिस्ट्रेट आएंगे, इसके बाद ही शव को दिखाया जाएगा. मजिस्ट्रेट की नियुक्ति में सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जाना है. इसलिए हमें नहीं दिखा सकते हैं. सभी परिजन अग्निकांड की जानकारी पाकर SNMMCH अस्पताल पहुंचे है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतकों के परिजन SNMMCH में उनके शवों को लेने की आस लगाए बैठे हैं.

कैसे लगी आग ?

आपको बता दें  कि मंगलवार शाम को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र जोड़ाफाटक समीप आशीर्वाद टावर के दूसरे मंजिल में भीषण आग लगी, आग दूसरे मंजिल में रहने वाले पंकज अग्रवाल के घर मे सबसे पहले लगी बताया जा रहा है कि पंकज अग्रवाल के घर मे दीपक(दिया) से आग लगी जो कपड़े के पर्दे में आग फैली उसके बाद वह आग फैलते-फैलते तीसरी मंजिल में सुबोध श्रीवास्तव के आवास तक पहुंच गई. सुबोध श्रीवास्तव के घर शादी समारोह था. जिसमे सुबोध श्रीवास्तव के घर शादी में काफी लोग पहुंचे. थे. आग लगने से कुल 14 मौत हुई. जिसमें 10 महिला, 3 बच्चे और 1 पुरुष शामिल है.

परिजनों का क्या है कहना ?

परिजनों ने कहा कि जो होना था वह हो गया, हम अपने परिजनों को खो चुके है. हम खुद इस हादसे के बाद दुखी है. आखिर हमारे अपनों का शव कब तक सौंपा जाएगा. परिजन जिला प्रशासन के रवैये से गुस्सा है. वहीं इस घटना से धनबाद कोयलांचल में शोक की लहर है. धनबाद विधायक राज सिन्हा SNMMCH अस्पताल पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे. परिजनों ने जल्द से जल्द शव को सौंपने का आग्रह किया. विधायक ने भी परिजनों की परेशानी को देखते हुए डीसी से बात कर शवों को सौंपने का आग्रह किया.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

और पढ़ें

बाल विवाह उन्मूलन को लेकर अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला संपन्न

राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जिलाध्यक्ष का स्वागत सह सम्मान

ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ पुलिस का सघन अभियान, 128 चारपहिया व 197 दोपहिया वाहनों की जांच

कोल्ड स्टोरेज का नववर्षीय शुभारम्भ, सांसद ने किया उद्घाटन

बिरहोर परिवारों के बीच पंचायत सचिव ने बांटे कंबल

बेहतर कार्य के लिए अंचलाधिकारी सविता सिंह सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन को लेकर बैठक, समय-सारिणी तय

पोक्सो अधिनियम पर गुमला में मल्टी-स्टेकहोल्डर कंसल्टेशन सह कार्यशाला आयोजित

केन्द्रीय विद्यालय ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली, नियमों के पालन का दिया संदेश

“मेडिएशन फॉर द नेशन 2.0” अभियान को लेकर न्यायिक अधिकारियों की बैठक, 90 दिनों में सुलहनीय मामलों के निपटारे पर जोर

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी

Leave a Comment