22 साबुन की पेटियों में छुपाकर रखा गया था
आइजोल(मिजोरम)। देश भर में नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत पुलिस विभिन्न जगहों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मिजोरम के वेंगथलंग क्षेत्र से दो महिलाओं को 1.53 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त जानकारी असम राइफल ने मंगलवार को एक बयान में दी।
पुलिस को मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए, असम राइफल्स और आइजोल में विशेष नारकोटिक्स पुलिस स्टेशन की संयुक्त टीम ने सोमवार को रिपब्लिक वेंगथलंग क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाया था। जिसमें पुलिस के हाथों दो महिला तस्कर चढ़ गईं। पुलिस ने 28 और 26 साल वर्ष की दो महिला पेडलर्स के पास से 1.53 करोड़ रुपये मूल्य की 306 ग्राम हेरोइन जब्त की है।
महिलाओं ने हेरोइन साबुन की पेटियों में छुपा कर रखा था
दोनों महिला तस्करों ने बड़ी ही चालांकी से हेरोइन को 22 साबुन की पेटियों में छुपा कर रखा गया था। जारी बयान में बताया गया है कि जब्त मादक पदार्थ और दोनों महिलाओं को उसी दिन आगे की कानूनी कार्रवाई हेतू विशेष नारकोटिक पुलिस स्टेशन सीआईडी (अपराध) को सौंप दिया गया है।