चतरा महाविद्यालय में एक दिवसीय एक्सीलेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन

0
340

न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः मंगलवार को चतरा महाविद्यालय चतरा में एक दिवसीय एक्सीलेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट स्कूल रांची के द्वारा किया गया। जिसमें यूजी, पीजी, बीसीए एवं बीएड के विद्यार्थी सम्मिलित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरपी राय एवं सभी शिक्षकों द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा पढ़ाई के साथ कमाई भी अति आवश्यक है, जिससे अभिभावकों पर आर्थिक बोझ कम किया जा सकता है। मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार झा ने कहा कि कौशल विकास स्वरोजगार के लिए ही नहीं अपितु दूसरों को भी रोजगार देने में सहायता देता है। अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष दयाल ने कहा कि कौशल विकास आज के युग में सभी के लिए आवश्यक है यह देश की प्रगति का माध्यम हो सकता है। अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. डीएन राम ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का सशक्त माध्यम कौशल विकास है। राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. एलविन बखला ने कहा कि वर्तमान समय में ज्ञान ही शक्ति है, वर्तमान समय में समाज की मांग है कि विद्यार्थी ना सिर्फ शिक्षा में बल्कि अन्य कौशलों में भी आगे रहें। संस्था द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य को शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर एवं सभी शिक्षकों को पौधा देकर सम्मानित किया गया। एक्सीलेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम में मॉड्यूल वन के अंतर्गत करियर काउंसलिंग, सीवी प्रेजेंटेशन, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, कम्युनिकेशन स्किल एंड इंटरव्यू प्रेजेंटेशन व मोड्यूल टू के अंतर्गत इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, वेबसाइट डिजाइन, इंश्योरेंस एडवाइजर, बैंकिंग एंड फाइनेंस एंड सेल्स एंड मार्केटिंग पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में इतिहास विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विवेक आशीष बाखला एवं सहायक प्राध्यापक अमित फिगर, अंग्रेजी विभाग सहायक प्राध्यापक प्रोफेसर अतुल अनुराग तिर्की, मनोविज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ. अंशुमय लायक, हिंदी के सहायक प्राध्यापक श्वेता रानी, राजनीति विज्ञान की सहायक शिक्षिका राजनंदिनी एवं शिक्षकेतर कर्मी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजनीति विभागाध्यक्ष डॉ. एलविन बखला ने एवं धन्यवाद धन्यवाद ज्ञापन टेक्निकल इंचार्ज प्रवीर कुमार सिंह ने किया।