टंडवा (चतरा) सोमवार को संत थॉमस स्कूल का स्थापना दिवस शिक्षकों व स्कूली बच्चों द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। जहां मौजूद लोगों द्वारा विद्यालय के संस्थापक जी.के. पंकज के चित्रपट पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । विद्यालय के निदेशक सुजाता कच्छप व अनीता कच्छप ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किये। शिक्षकों ने दिवंगत पंकज के जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डालते हुवे उनके मार्गदर्शन पर चलने का संकल्प लिया। साथ हीं उनके संघर्ष और आदर्शों का व्याख्यान करते हुवे विद्यालय को शिखर तक स्थापित करने की संकल्पना को दोहराया। कार्यक्रम में काव्यपाठ व सांस्कृतिक नृत्य ने मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आपको बता दें लगभग दो दशक पूर्व विद्यालय के संस्थापक जी के पंकज ने टंडवा में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा का अलख जगाने का काम किया था। बताया गया कि वर्तमान में पदस्थापित लगभग 30 शिक्षक यहां अपनी सेवा दे रहे हैं।