75 यात्री थे बस में सवार, एक ही परिवार के हैं सभी मरने वाले
News Scale श्रीनगर। जम्मू के कटरा से लगभग 15 किमी दूर झज्जर कोटली के पास मंगलवार सुबह वैष्णो देवी जा रही यात्रियों से भरी एक बस पुल से नीचे गिर गई। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 57 यात्राी गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। मौके पर स्थानीय लोग, सीआपीएफ और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को अस्पताल भेजा। यात्रियों से भरी बस अमृतसर से वैष्णो देवी (कटरा) जा रही थी। जिसमें 75 यात्री सवार थे। सभी बिहार के रहने वाले थे। वहीं जम्मू के डिप्टी कमिशनर अवनी लवासा के अनुसार इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अन्य लोगों को हल्की चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों को जीएमसी जम्मू में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया।
बताया जा रहा है कि बस पुलि के नीचे गिरते ही पलट गई। उसके बाद सीआरपीएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद की। एसडीआरएफ ने कटर से बस को काटकर लोगों को बाहर निकाला। यहां तक की लोगों को बचाने के लिए क्रेन से बस को उठाया गया।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक हादसे का कारण बस की ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। ब्रेक फेल होने के बाद बस ने अपना संतुलन खो दिया और झझर कोटली पुल से नीचे गिर गई। सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अशोक चौधरी के अनुसार यात्री कटरा जाते समय शायद रास्ता भूल गए और यहां पहुंच गए।
जम्मू के एसएसपी चंदन कोहली के अनुसार रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। मामले की जांच के दौरान इसकी भी जांच की जाएगी।
एक ही परिवार के हैं सभी मरने वाले
मिली जानकारी के अनुसार मरने वाले सभी एक ही परिवार के हैं और अमृतसर में फतेहगढ़ चूडिया रोड के रहने वाले हैं। बेटे के मुंडन के लिए वे वैष्णो देवी दर्शन के लिए रवाना हुए थे।