पुलिस ने साढ़े पांच लाख रुपए की जेवर भी किए बरामद
न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने शहर से पुलिस ने छापेमारी कर चोरी की जेवरात के साथ मो. फैज पिता सलाउद्दीन साकिन अजाद नगर, उसकी मां अकलिमा खातून व राहुंल कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हसील की। उक्त कार्रवाई एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठीत छापामारी दल ने करते हुए केशरी चौक के पास मो. फैज एंव उसकी मां को कुछ सोने की जेवरात के साथ पकड़ा। एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि पुछ-ताछ करने पर कोई वैध कागजात नही दिखाने पर सख्ती बरती गई तो बताया की सभी सामान चोरी के हैं और कुछ चोरी का सामान घर में छिपा कर रखे है। तत्पश्चात मो. फैज के घर में छापामारी कर अनेकों सामान की बरामदगी हुई। वहीं दोनो मां-बेटे के निशानदेही पर राहुल कुमार पिता जगदीश साव लाईन मुहल्ला के घर पर छापामारी किया गया। जहां से पांच मोबाईल बरामद किया गया। तत्पश्चात उक्त दोनो के निशान देही पर अरमान उर्फ टाईगर साव बिन्ड मुहल्ला के घर पर छापामारी कर तीन स्मार्ट फोन बरामद किया गया। छापेमारी में 11 पीस चांदी का पायल, एक जोड़ा चांदी का बोंगली, 08 पीस सोने का झुमका, दो चांदी के चैन, एक पीस सेने की बाली, 06 पीस चादी बिछिया, 4 पीस सोना के टोप्स, एक सोने का गले का चौन, एक सोने की आंगुठी, एक टाईटन कम्पनी का गोल्डन घडी, तीन सोने का नक्बेसर, चार स्मार्ट फोन एंव चार की पैड मोबाईल बरामद किया गया। छापामारी में एसडीपीओ के साथ पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मनोहर करमाली, अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार रजक, पुलिस अवर निरीक्षक वीना कुमारी, निरंजन कुमार, प्रकाश सेठ, सिकन्दर सिंकू, श्री राम पंडित, नईम अंसारी व सशस्त्र बल शामिल थे।