पुलिस ने पलांट किए गए सात प्रेसर बम बरामद कर किया गया डिफयुज
न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः गुप्त सूचना के आधार पर सर्च अभियान पर निकली पुलिस टीम ने हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केडिमोह के चश्मली एवं टेढ़ाकुशमा जंगल के आस-पास पगडंडियों में लगे 07 प्रेशर आईईडी बम बरामद किया। बीडीडीएस टीम की मदद से बरामद 5 बम का वजन 1.5 केजी एवं दो का वजन 01 केजी था, जिसे पुलिस की मुस्तैदी से सुरक्षित तरीके से सभी बरामद बम को विनष्ट किया गया। उपरोक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर देते हुए बताया कि जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में निवास कर रहे नक्सली 04 एवं मई 2023 को भाकपा माओवादी के शीर्ष 06 नक्सलियों के द्वारा आत्मसमर्पण किया गया था। उनके द्वारा दी गई सूचना के आधार पर शनिवार को जिला पुलिस, झारखण्ड जगुआर के बीडीडीएस टीम 09 एवं सीआरपीएफ 190वीं बटालियान के द्वारा थाना प्रभारी हंटरगंज, वशिष्ठनगर एवं राजपुर थाना के नेतृत्व में डीमाईनिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान सभी आईडी बम बरामद किए गए। अभियान में सीआरपीएफ 90वीं के सहायक समादेष्टा, मुकेश कुमार, पुअनि सनोज कुमार चौधरी, थाना प्रभारी, हंटरगंज, पुअनि गुलाम सरवर, थाना प्रभारी वशिष्ठनगर, पुअनि विनोद कुमार, थाना प्रभारी राजपुर, पुअनि कृष्ण कुमार के साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।