हादसे में घायल इलाजरत तिलरा के युवक की रिम्स में हुई मौत

0
343

हत्या या दुर्घटना संसय में लोग

मयूरहंड(चतरा): मयूरहंड थाना क्षेत्र के तिलरा गांव निवासी चंदन कुमार दास 18 वर्ष पिता राजेश रविदास पांच दिन पूर्व गंभीर रुप से घायल अवस्था में पंदनी पंचायत के पचघारा सड़क किनारे पाया गया था। जिसे परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना चौक चौराहे पर चर्चा का विषय बना हुआ है, की ये एक सोची समझी घटना को अंजाम दिया गया या दुर्घटना है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा। हलांकि रांची रिम्स में पुलिस के समक्ष मृतक युवक के पिता द्वारा पुलिस के समक्ष मारपीट कर घायल करने का फर्द बयान दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद मृत युवक का शव परिजनो को सौंप दिया गया। जिसके बाद शव को पैतृक गांव तिलरा लाया गया। वहीं पुलिस अवर निरीक्षक अनिरुद्ध सिंह दलबल के साथ तिलरा पहुंचकर मृत युवक के परिजनो से पुछताछ की और घटना की जानकारी ली। कहा की फर्द बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।