न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः दो दिवसीय दौरे के दौरान अंतिम दिन रविवार को झारखंड सरकार के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता द्वारा करीब सात करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होने वाले 35 योजनाओं का जिला मुख्यालय से ऑनलाइन शिलान्यास किया गया। चतरा सर्किट हाउस में आयोजित ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री श्री भोगता ने 13 कब्रिस्तान घेराबंदी, 20 सरना स्थल घेराबंदी, 2 अल्पसंख्यक छात्रावास निर्माण योजनाओं का शिलान्यास किया। साथ हीं मौके पर मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभुक के बीच ट्रेक्टर वितरण भी किया गया। मंत्री श्री भेक्ता ने शिलान्यास के उपरांत कहा कि जिले में सरकारी प्रावधान के तहत विकास की गंगा बह रही है। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि जिले की चौमुखी विकास अब आंधी का रूप धारण कर लिया है। श्रम मंत्री द्वारा हंटरगंज प्रखंड के पंचायत मीरपुर, औरु, जोरीकला, औरू, चतरा प्रखंड के पंचायत चतरा, प्रतापपुर प्रखंड के पंचायत डुमरवार, सिदकी, चंद्रिकला गोविंदपुर, कान्हाचट्टी प्रखंड के पंचायत चिड़ीदिरी, राजपुर, मदगड़ा, गिद्धौर प्रखंड के पंचायत पहरा, सिमरिया प्रखंड के पंचायत कसारी में कुल 13 कब्रिस्तान घेराबंदी योजना का, सिमरिया प्रखंड के पंचायत इचाक, बानासाड़ी, जांगी, कसारी, पत्थलगड़ा प्रखंड के सिमरातरी, टंडवा प्रखंड के साराढू, राहम, नवाडीह, कबड़ा, नवाडीह, धनगड़ा, लावालौंग प्रखंड के सिलदाग, मांधनिया, कोलकोले, रिमी, मांधनीय, कोलकोले, रिमी गांवो में कुल 20 सरना स्थल घेराबंदी योजना का शिलान्यास किया गया। साथ हीं चतरा के मदरसा रसीदुलउलूम में अल्पसंख्यक छात्रावास निर्माण, सिमरिया प्रखंड के जामिया मजहरूल इस्लाम सिमरिया में अल्पसंख्यक छात्रावास निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में विशेष रूप से उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी, कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का, सिमरिया विधायक प्रतिनिधि, समेत अन्य उपस्थित थे।