संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, जताई जा रही प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

0
638

न्यूज स्केल संवाददाता

चतराः सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत डमडोया पंचायत के ग्राम डमडोया निवासी उपेंद्र दांगी के 21 वर्षीय पुत्र ऋतिक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। युवक के मौत का कारण परिजन प्रेम प्रसंग बता रहे हैं व शहर के धंगरटोली मोहल्ला स्थित घर में रहते हैं। मृतक के पिता का कहना है कि मेरे पुत्र को उसके साथियों ने ही जहर देकर मार दिया। पूरे मामले को परिजन प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बता रहे हैं। परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व ही एक लडकी को लेकर 4 दोस्तों के बीच मारपीट हुई थी। बाद में मामला को सलटा लिया गया और फिर सभी दोस्तों में दोस्ती हो गई। उनका कहना है बीते रात को भी ऋतिक अपने सभी दोस्तों के साथ खाया पिया था। जब वह घर आकर सोया तो फिर सुबह वह नहीं उठा। फिर दरवाजा तोड़कर देखा गया तो वह मृत पड़ा था। हालांकि उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया परंतु चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही राज्य के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, एसडीपीओ अविनाश कुमार, थाना प्रभारी मनोहर करमाली मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। वहीं घटना की बात सुनकर राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढाढस बंधाया। उन्होंने कहा मामला दुखद है। इसकी जांच कराई जाएगी। दोषी चाहे कोई भी हो बक्शे नहीं जायेंगे।