
चतरा/टंडवाः झारखंड राज्य जनसेवक संघ के आह्वान पर टंडवा सहीत जिले के सभी प्रखंडों में कार्यरत जनसेवक सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। टंडवा प्रखंड में कार्यरत चार जनसेवक भी अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल हैं। जनसेवकों के हड़ताल में चले जाने से संचालित विभिन्न विकास योजनाएं प्रभावित होंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनसेवक संवर्ग के खिलाफ वर्ष 2012 के नियुक्ति विज्ञापन में प्रकाशित ग्रेड पे वेतमान के विपरित राज्य सरकार द्वारा कटौती किए जाने की घोषणा से नाराज़ पूरे प्रदेश में जनसेवकों ने आंदोलन का रुख अख्तियार किए हैं। ज्ञात हो कि टंडवा प्रखंड में 17 पंचायतों में 4 पंचायत सेवक व 4 जनसेवकों पर 11 पंचायतों का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। जबकि आगामी माह धनगडा, गाडीलौंग व कसियाडीह पंचायत में कार्यभार संभालने वाले पंचायत सेवक थानु साव का रिटायरमेंट है। उसके बाद महज तीन पंचायत सेवकों के भरोसे पूरे प्रखंड में कार्य निष्पादन करने का दबावरहेगा। बीडीओ रंथु महतो ने हड़ताल पर कहा कि विभिन्न योजनाओं के सतत निगरानी व क्रियान्वयन में कठिनाई होगी।