
कुंदा(चतरा): कुंदा प्रखंड मुख्यालय में मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार साहू की अध्यक्षता में संघ की आवश्यक बैठक सरकारी विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसे लेकर हुई। जिसमें मुखिया संघ के सदस्यों ने प्रखंड के प्रभारी बीईओ कानन पात्रा के द्वारा शिक्षकों को गुमराह करने व मुखिया से अभद्र व्यवहार करने के साथ सही से पेश नहीं आने का आरोप लगाया गया। वहीं बैठक की जानकारी देते हुए मुखिया संघ द्वारा बताया गया की बीईओ के द्वारा सहायक शिक्षकों से दबाव देकर अपने मुद्दे पर हस्ताक्षर करवाए जाने से शिक्षक आहत है व शिक्षकों में भय व्याप्त है। वहीं सहायक शिक्षकों से विद्यालय निरक्षण के दौरान बीईओ के इशारे पर आर्थिक दोहन व मानसिक रुप से प्रताड़ित करने के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत सहायक शिक्षकों के द्वारा की गई थी। जिसकी चर्चा बैठक में करते हुए बीईओ की कार्यशैली की जांच कराने व शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने की मांग संघ द्वारा उपायुक्त से की गई है।