दिए कई अवश्यक दिशा निर्देश
इटखोरी/गिद्धौर/पत्थलगड़ा(चतरा): एनीमिया मुक्त भारत अभियान अंतर्गत उपायुक्त अबु इमार के दिशा निर्देशन में सोमवार को जिले के गिद्धौर, इटखोरी, मयूरहंड व पत्थलगड़ा आदि प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र व आंगनबाड़ी केंद्रों में लगाए गए एनीमिया जांच केंद्र का निरीक्षण संबंधित पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इटखोरी प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में लगाए गए एनीमिया जांच शिविर का निरीक्षण बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ अन्वेशा ओना ने किया। इस दौरान जांच व संबंधित दवा के वितरण को लेकर दिशा निर्देश संबंधितों को बीडीओ ने दिया। निरीक्षण के दौरान एनएम काजल कुमारी, बीपीओ मारूफ खान, संगिना देवी, सहिया जेबुन निसा आदि उपस्थित थे। वहीं गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में लगाए गए एनीमियां जांच शिविर का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह ने किया। इस दौरान केंद्र में गंदगी देख सहायिका शांति देवी को जमकर फटकार लगाई। साथ केंद्र की सेविका की छुट्टी का आवेदन वाट्सअप के माध्यम से भेजे जाने पर नाराजगी व्यक्त किया। साथ ही पोषण आहार विशेषज्ञय अंजुम प्रवीण को सेविका से स्पष्टीकरण मांगने के साथ एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। शिविर में 19 बच्चे व किशोरी, 20 गर्भवती महिलाओं का वजन, लम्बाई, हीमोग्लोबिन सहित अन्य जांच की गई। बताया गया कि जांच शिविर 20 मई तक प्रत्येक आंगनबाड़ी में आयोजित होगी। शिविर में एएनएम नीलू कुमारी, वार्ड सदस्य प्रति देवी सहित अन्य उपस्थित थे।