लोहरदगा। एमबी डीएवी पब्लिक स्कूल लोहरदगा में माननीय प्राचार्य श्री जी पी झा के नेतृत्व व निर्देशन में सीसीए प्रभारी शीतेश पाठक द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।
जीवन का सबसे अच्छा पल बचपन ही होता है जब हम बच्चे होते हैं तो हमें किसी भी बात की चिंता नहीं रहती है। हम खिलौने से खेलते हैं और सभी लोग हमें प्यार करते हैं साथ ही हम जो चाहे पढ़ सकते हैं, जो चाहे कर सकते हैं लेकिन जिन बच्चों को बाल मज़दूरी के काम में लगा दिया जाता है वह कभी भी खेल नहीं पाते हैं और अपना मनचाहा काम नहीं कर पाते है और उन्हें पेट भर भोजन भी नहीं मिल पाता है, जिसके कारण उनका पूरा बचपन मज़दूरी के काम करने में बीत जाता है और वे कुपोषण का शिकार हो जाते हैं। मजदूरों के अधिकारों की सुरक्षा व बाल श्रम के दुष्परिणामों से बच्चों को अवगत कराने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कक्षा नौवीं व दशमी के बच्चों के मध्य शीर्षक ‘बाल श्रम एवं शोषण के खिलाफ चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें प्रथम स्थान आनंदी कुमारी व स्तुति कुमारी ने अर्जित किया। द्वितीय स्थान आद्या भगत व अनुष्का आर्या व तृतीय स्थान सुप्रिया कुमारी,निशा किस्पोट्टा व गीतांजलि कुमारी ने अर्जित किया । प्रतियोगिता में परमित कुमार व शितेश कुमार पाठक ने निर्णायक की भूमिका निभाई।