बिजली बिल जमा नही किया तो पुलिस ने भेजा जेल…

0
554

मयूरहंड(चतरा): बिजली बिल जमा नही करने पर मयूरहंड थाना क्षेत्र के करमा गांव निवासी सुरजदेव राम उर्फ कारू को पुलिस सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेले भेज गए बकायेदार के विरुद्ध बिजली विभाग के कनीय अभियंता तरुण कुमार द्वारा मयूरहंड थाना में 80 हजार बिजली बिल बकाया रखने को लेकर कांड संख्या 03/2023 में धारा 135, 137 विद्युत अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया था। जिसमें कोर्ट के आदेशानुसार थाना प्रभारी रामबृक्ष राम, पुलिस अवर निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक ललन दूब्बे ने छापामारी कर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया गया कि विद्युत अधिनियम के तहत बिजली बिल भुगतान करने या छह वर्ष की कारावास कटने के बाद ही आरोपी को दोष मुक्त किया जाएगा।