सोफी ऐप पर ठगी के शिकार हुए सैकड़ो लोग, बेरोजगार एवं शिक्षक हुए ठगी का शिकार, करोड़ो का लगा चुना

0
4

कुंदा(चतरा)। कुंदा थाना क्षेत्र में सोफी ऐप पर दस गुना ज्यादा पैसा कमाने की लालच में सैकड़ों युवा ठगी के शिकार हुए हैं। इनमें बेरोजगार युवक समेत स्कूलों में शिक्षा देने वाले शिक्षक भी शामिल हैं। स्कूलों में नन्हें बालकों को लालच बुरी बला है का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षक इस कदर सोफी ऐप में ठगी का शिकार हुए जिसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। लोग चर्चा कर रहे हैं की बेरोजगार तो रोजगार पाने के आलम में किसी भी दलदल में फस जाते हैं। लेकिन इन नियोजित शिक्षकों की क्या पड़ी थी। कम समय मे करोड़पति बनने का सपना उनकी गाढ़ी कमाई को ले डूबा, अब पछता रहे हैं। दरअसल कुछ लोग लोगों को सोफी ऐप पर पूंजी निवेश कर महज दस दिनों में दस गुना कमाई करने का प्लान बताते हैं। इतना सुनते ही लोग किसी भी तरह के कोई जांच पड़ताल ना करते हुए अंधाधुन क्यूआर कोड के माध्यम से एप पर पैसे निवेश कर देते हैं। प्लान के मुताबिक प्रतिदिन एप खोल कर देखते हैं तो वॉलेट में उन्हें निवेश के मुताबिक पैसे दिखाई पड़ते हैं। महज दो से तीन दिन प्लान की मुताबिक अपने खाते में पैसे विड्रोल भी करते हैं। जब उनके खाते में पैसा सफलतापूर्वक विड्रोल हो जाता है तो बाकी और लोगों को जोड़ने का प्रयास करते हैं। क्योंकि इससे भी उन्हें कमीशन के तौर पर मोटी रकम प्राप्त होने वाली थी। लेकिन अचानक से ऐप खुलना बंद हो जाता है और लोगों में हड़कंप मच जाता है। लोग किसी तरह अपने पैसे को वापिस पाने के लिए कोशिश करने लगते है तब उन्हें पता चला कि उनका पैसा फंस गया है। लोग पिछले तीन चार दिनों से अपने पैसे वापस पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगा रहे है, लेकिन अभी तक थाने मे इस संदर्भ कोई लिखित आवेदन नहीं दी गईं है।