
चतरा। जिले में संचालित 10 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं 02 झारखंड आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नामांकन हेतु प्रखण्ड स्तर से अनमोदित नामांकन समिति सूची के अनुमोदन हेतु उपायुक्त चतरा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष मे बैठक समीक्षा बैठक हुई। उपायुक्त द्वारा आदिम जनाजाति समूह की छात्राओं के नामांकन हेतु प्राथमिकता देते हुए नामांकन कराने का निर्देश सभी वार्डेन-सह-शिक्षिका को दिया गया। अल्पसंख्यक श्रेणी के रिक्त पदो पर पुनः व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए स्थानीय जन प्रतिनिधियों तथा प्रखण्ड कार्यालय/पंचायत सचिवों के साथ समन्वय बनाते हुए नामांकन पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। विद्यालय में जिला प्रशासन द्वारा दी गई सभी सामग्रियों को क्रियाशील रखने का निर्देश दिया गया, तथा छात्राओं को दी जानेवाली सभी दैनिक उपयोग की सामग्रियों को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। आदिम जनजाति समूह के पोषक क्षेत्र के बच्चियों को उनके अभिभावकों को प्रेरित करते हुए विद्यालय मे नामांकन एवं ठहराव सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया।