गिद्धौर/पत्थलगड़ा (चतरा)। उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर गिद्धौर व पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र में अवैध खनन एवं भंडारण के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया। शनिवार को अंचल अधिकारी जयशंकर पाठक व थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव संयुक्त के नेतृत्व में गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलबल नदी सहित आसपास जंगली क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस क्रम में अवैध रूप से बालू लदे तीन ट्रॉली जप्त किया गया। वहीं अवैध कारोबार में लगे लोग छापेमारी की भनक लगते ही ट्रॉली छोड़ इंजन लेकर भग निकले। इस बाबत सीओ के लिखित आवेदन पर अवैध खनन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई। बताया जाता है कि अवैध बालू खनन में द्वारी पंचायत के कई सफेदपोश माफियाओं की भी मिलीभगत है। प्रशासन के पहुंचने की सभी जगह सूचनाएं फैला दी जाती है। और नदी से ट्रैक्टर लेकर बालू माफिया समय रहते फरार हो जा रहे हैं। दुसरी ओर पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र में बीडीओ सह प्रभारी सीओ मोनी कुमारी के द्वारा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के साथ आवैध बालू उत्खनन, भंडारण व परिवाहन के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमे नावाडीह पंचायत अंतर्गत जीतनितरी नदी से एक अवैध बालू लदे ट्रेक्टर को ट्रॉली के साथ जप्त किया गया। प्रभारी सीओ ने बताया कि गुप्त सूचना पर औचक जांच की गई, जिसमें करीब 60 सीएफटी बालू लदा ट्रैक्टर जप्त कर थाने को सुपुर्द कर दिया गया। साथ हीं अज्ञात ट्रैक्टर मालिक व चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।