
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न पंचायत क्षेत्र में अधूरे पड़े प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास को पूर्ण कराने को लेकर शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस दौरान गठीत 21 सदस्यी टीम के द्वारा प्रखंड के विभिन्न पंचायत के गांव में घर-घर जाकर अधूरे पड़े प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लाभुकों को पूर्ण करने को ले नोटिस भी दिया गया। नोटिस में 15 दिनों के अंदर आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। जबकी आवास पूर्ण नहीं करने वाले लाभुक से राशि की वसूली के साथ सर्टिफिकेट केश की परिक्रिया शुरू करने की चेतावनी दी गई। टीम में प्रधानमंत्री आवास प्रखंड समन्वयक फरहत नाजनी व अन्य संबंधित शामिल थे।