4 बच्चों की मां शादी के 18 वर्ष बाद प्रेमी के साथ फरार, इंतजार कर रहे बच्चे…
मध्य प्रदेश के सागर जिला अंतर्गत रहतगढ़ थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला प्रेम प्रसंग का मामले ने लोगों को सकते में ला दिया है। राहतगढ़ की एक महिला अपने चार बच्चों और पति को छोड़कर रात में प्रेमी के संग फरार हो गई है। शादी के 18 साल बाद महिला के इस हरकत से उसका पति भी हैरान हैं। पीड़ित पति ने गांव के ही एक युवक व अन्य पर पत्नी को बहला-फुसलाकर भगाने का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में लग गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, राहतगढ़ थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की चार बच्चों की मां अपने प्रेमी के संग फरार हो गई है। महिला के पति मनोज पटेल ने बताया कि उसकी शादी करीब 18 साल पहले जरुवाखेड़ा के ठाकुर बाबा के मंदिर में पूजा पटेल के साथ हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था, चार बच्चे भी हुए। सबसे बड़ी बेटी 13, और फिर तीन बच्चे 11, 7 और 2 साल के हैं।
रात में पत्नी प्रेमी के साथ भागी महिला
मनोज पटेल के अनुसार बीते 18 जनवरी की रात पत्नी पूजा पटेल अपने प्रेमी अनिल पटेल के संग फरार हो गई। आरेप है कि पूजा अपने साथ करीब डेढ़ लाख रुपये नगद और घर के सभी जेवरात भी ले गई है। मनोज का आरोप है कि पूजा को भगाने में मूगा बाई पटेल, सोनू पटेल, पुरुषोत्तम पटेल और नंदू पटेल ने भी अनिल पटेल का साथ दिया है। मनोज ने मामले की शिकायत थाना राहतगढ़, एसपी और आईजी से की है। थाना प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर ने बताया कि शिकायत पर जांच की जा रही है। महिला और आरोपी का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। मोबाइल के लोकेशन ट्रेस के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में लगी है।