चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में उग्रवादी हिंसा में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को अनुकम्पा का लाभ देने हेतु जिला अनुकम्पा समिति की बैठक हुई। जिसमें उग्रवादी हिंसा में मृत व्यक्ति के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर लाभान्वित करने हेतु कुल 8 मामले रखे गए। उक्त सभी मामलों पर नियमानुसार आवश्यकता कार्रवाई करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, सिविल सर्जन चतरा, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, जिला परिवहन पदाधिकारी इन्द्र कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनिंदर भगत समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।