गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के सिंदूरबे गांव में सरना धर्मावलीयों ने बुधवार को चौथा स्थापना दिवस सह प्रार्थना सभा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर विधिवत सरना पूजा कार्यक्रम तथा प्रवचन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश लिंडा झारखंड प्रदेश धर्मगुरु, विशिष्ट अतिथि नीरज मुंडा, राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई जिले के धर्मगुरु उपस्थित थे। सरना धर्मावलंबियों ने गांव के डाडी से कलश पानी किया। उसके बाद सरना झंडोतोलन कर अतिथियों द्वारा प्रवचन किया गया। वहीं युवक-युवतियों द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मौके पर रामदेव उरांव उतरीछोटानागपुर धर्मगुरु, संदीप उरांव रामगढ़ धर्मगुरु, बबन तिग्गा हजारीबाग धर्मगुरु, सोमरा उरांव चतरा धर्मगुरु के साथ राजी पहड़ा सरना प्रार्थना सभा सिंदूरबे के अध्यक्ष बसंती मुंडा, सचिव किशुन उरांव, कोषाध्यक्ष मोसो उरांव आदि उपस्थित थे।