गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय गांगपुर सीआरसी केंद्र में बुधवार को शिक्षकों की बैठक हुई। जिसका संचालन सीआरपी प्रेमचंद साव ने किया। बैठक में एनआईएलपी के तरह 23 मार्च को होने वाली परीक्षा पर शिक्षकों को जानकारी दिया गया। एस टू के योगात्मक मूल्यांकन तथा 50 घंटा तक शिक्षकों के प्रशिक्षण सहित विभिन्न विषय पर चर्चा की गई। बैठक में शिक्षक गंदेश्वर उरांव, बीरेंद्र यादव, मुस्ताक आलम, पंकज सिन्हा, मनोज सिन्हा, प्रदीप कुमार, दिनेश यादव आदि शिक्षक उपस्थित थे।