गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को पंचायत समिति सदस्य क्रियानवयन की बैठक बुधवार को संपन्न हुई। जिसमें कागजाती कोरम पूराकरते हुए पुराने योजनाओं का भुगतान करने की बातें की गई, वहीं 2025-26 में 15वीं वित्त योजना के तहत नई योजनाओं का चयन किया गया। जिसमें तीन नई योजना नाली, पीसीसी और एक कुआं की प्रशासनिक स्विकृति दी गई। वहीं पुराने 13 योजनाओं का भुगतान करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में कई बातें उठाई गई परंतु किसी का समाधान अब तक नहीं देखने को मिला है। प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव ने 2025-26 में 15 में वित्त आयोग से प्रखंड के सभी प्लस टू विद्यालय में सेनेटरी पैड (भस्मा) लगाने की बात कही। बैठक में प्रमुख, उप प्रमुख प्रीतम यादव, पंचायत समिति सदस्य सरिता देवी, प्रियांशु कुमारी, पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय आदि उपस्थित थे।