गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारिसाखी पंचायत में खाता 150 व प्लॉट 98 रकवा लगभग 100 एकड़ भूमि में घर बनाने को लेकर सुनीता देवी पति सिकंदर यादव ने अंचलाधिकारी अनंत सयनम विश्वकर्मा को आवेदन दिया है। दंपति ने अंचल अधिकारी से से कहा कि इस जमीन में सैकड़ो घर बने हुए हैं। फिर भी हमें घर बनाने से क्यों रोका जा रहा है। यदि रोकना है तो सभी का घर हटवावें। हम भी घर नहीं बनाएंगे। अन्यथा यदि आप, अन्य सभी का घर नहीं हटवाते हैं, तो हम भी घर बनाएंगे। इसी बात को लेकर घंटों तक पति-पत्नी अंचल ऑफिस में डटे रहे। अंत में अंचलाधिकारी ने दोनों को एसडीओ से गुहार लगाने की बात कही है। वही अंचलाधिकारी ने कर्मचारियों को जांच करने के लिए का आदेश दिया था, परंतु मनमर्जी तरीके से कर्मचारी काम कर रहे हैं और रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं। ज्ञात हो कि उक्त भूमि को गैर मंजरुआ बताया गया है।