कुंदा(चतरा)। बुधवार को कुंदा प्रखंड अंतर्गत मेदवाड़ीह आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के के लिए आवेदकों से आवेदन लिया गया। इस पद के लिए विधवा उर्मिला देवी समेत कुल छह आवेदकों ने आवेदन किया है। वहीं विधवा उर्मिला देवी ने जिले के उपायुक्त से निवेदन किया है कि उक्त पद पर प्राथमिकता देते हुए चयन करने का कृपया किया जाए। उन्होंने कहा कि वे विधवा हैं और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है, इसलिए चयनित होने से परिवार के भरण पोषण में सहूलियत होगी। वही मेदवाडीह के कई ग्रामीणों ने विधवा को साहियिका पद पर चयन करने के लिए अपनी सहमति दी है। ग्रामीणों का कहना है कि विधवा के संदर्भ में विभाग को विचार कर सहयोग करना चाहिए क्योंकी विधवा पोषक क्षेत्र की ही है, कुछ आवेदन पोषक क्षेत्र के टोला से भी आया है लेकिन इस गांव के नाते विधवा को प्राथमिकता दिया जाना चाहिए। कुंदा मुखिया मनोज कुमार साहू ने विधवा के चयन करने के ग्रामीणों की मांग का समर्थन किया है। इसके साथ ही शाहपुर मिनी केंद्र पर साहियिका के लिए कुल छः आवेदकों ने आवेदन दिया है। जिसमें कुछ आवेदक समेत कई ग्रामीणों ने एतराज जताया गया है कि आवेदन लेने में पोषक क्षेत्र के गांव को प्राथमिकता नहीं दिया गया। वही इस संर्दभ की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए सीडीपीओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया।