विभिन्न घाटों से बालू का अवैध खनन जारी, विभाग मौन, जुगुडीह, चक्रवार, दरीदग, हुरनाली से निकलते हैं दर्जनों टैक्ट्रर

0
390

इटखोरी(चतरा)। इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुहाने नदी के विभिन्न घाटों से इन दिनों अवैध रूप से भारी मात्रा में बालू उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। ट्रैक्टर संचालकों द्वारा नित्य दिन रात्रि में बेरोकटोक इटखोरी मुहाने नदी एवं इसी नदी के बाराघाट, डंभा घाट, मुहाने पुल के नीचे एवं टोनाटांड़ के हंथिया घाट तथा पितीज के बसाने नदी, धुना घाट और हदहदवा से भारी मात्रा में अवैध बालू का उत्खनन किया जा रहा है। ट्रैक्टर संचालक अवैध बालू का उत्खनन कर स्थानीय के अलावा बाहर के क्षेत्रों में भी बालू को मोटी रकम में बेचकर अवैध कारोबारी मालामाल हो रहे हैं। मुहाने नदी से अवैध बालू की ढुलाई ट्रैक्टरों द्वारा कनुनिया माई एवं ब्रह्मा चौक के रास्ते से किया जाता है। वहीं नगवां, टोनाटांड एवं डंभाघाट से बालू की ढुलाई बक्सा डैम एवं परसौनी गांव के कच्चे रास्ते से किया जाता है। गांव वालों का कहना है कि रात-रात भर ट्रेक्टरों की आवाजाही से हमलोगों की नींद हराम हो गई है। जबकि जिला प्रशासन द्वारा सभी थानों और अंचल को निर्देश दिया गया है कि किसी तरह से अवैध उत्खनन ना हो। मगर इस काले धंधे पर अंचल व पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं हाल के दिनों में विधानसभा सत्र में भी रोज अवैध बालू उत्खनन पर आवाज उठाई जा रही है।