कई महिलाओ के खाते में इस बार नहीं पहुंची मंईयां सम्मान की राशि, फीकी पड़ी होली

0
168

चतरा/ मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों ने होली पर्व के अवसर पर सरकार से मिले 75 सौ रुपये के उपहार पर वर्तमान झारखंड सरकार की प्रशंसा की है। लेकिन विधवा और बुजुर्ग महिलाओं ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि यह सरकार की कैसी महिला सशक्तिकरण है, जहां विधवाओं को होली का उपहार में एक हजार रुपये दिए जाते हैं, वहीं परिवार से परिपूर्ण महिलाओं को पच्छतर सौ रुपया मिलता है। विधवा महिलाओं ने सरकार से अपील की है कि वे उनकी स्थिति को समझें और उन्हें समान रूप से लाभ प्रदान करें। उन्होंने कहा कि विधवा के साथ सरकार अन्याय कर रही है। उन्हें कम पैसे दिए जा रहे हैं, जबकि उनका कोई सहारा नहीं है। इसके अलावा मंईयां समान योजना के कई लाभुकों ने भी नाराजगी जताई है कि उनके खाते में इस बार पैसा नहीं आई है, जिससे उनकी होली फीकी पड़ जाएगी। उन लोगों ने कहा है कि सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए, सभी महिलाओं को एक साथ पैसे देनी चाहिए।