अवैध रूप संचालीत शराब भट्टी को पुलिस ने किया ध्वस्त

0
585

प्रतापपुर (चतरा)। अवैध रूप से शराब बनाए जाने और बेचे जाने के प्रति पुलिस प्रतापपुर थाना क्षेत्र में अक्सर छापामारी अभियान चलाती रहती है। लोग पकड़े भी जाते हैं व कार्रवाईयां भी होती है। लेकिन इधर होली के त्यौहार को लेकर पुलिस विशेष एक्शन मोड में दिख रही है। होली के त्यौहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी किए जाने के उद्देश्य को लेकर थाना क्षेत्र के लोध्या, काशीबार व भावराज में अवैध रूप से चल रहे शराब भट्टी को पुलिस ने अभियान चला बुधवार को कर ध्वस्त कर दिया। थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि लगभग 500 केजी महुआ जावा, शराब बनाने के उपस्कर, महुआ रखने वाला ड्रम, तसली आदि मौके पर ही तोड़कर नष्ट कर दिया गया। अभियान में सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, एएसआई  मनीष चम्पिया, एएसआई श्री राम व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।