झारखण्ड /गुमला -डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में नवीन कोपलों के सर्वांगीण विकास को समर्पित वार्षिकोत्सव “ सृजन” का आगाज़ हुआ. इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक गुमला शंभु कुमार सिंह, एसडीपीओ गुमला सुरेश प्रसाद यादव, डीएवी पब्लिक स्कूल्स झारखंड ज़ोन जे सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह डीएवी हेहल प्रधानाचार्य श्री एसके मिश्रा, सिविल जज सह ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट श्रद्धा भूषण, डीएवी गुमला एलएमसी मेंबर देवसागर सिंह, डीएवी गुमला प्रधानाचार्य डॉ रमाकांत साहू, डीएवी खूँटी प्रधानाचार्य मनोजेश्वर कुमार, डीएवी सिमडेगा प्रधानाचार्य श्री सुजोय कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रधानाचार्य डॉ रमाकांत साहू ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया एवं अंगवस्त्र ओढ़ाकर आभार तथा सम्मान प्रकट किया. उन्होंने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आज का कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास को समर्पित है. उन्होंने अतिथियों को विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी और कहा कि इसका श्रेय अभिभावकों के सहयोग, विद्यार्थियों के परिश्रम एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन को जाता है. एसपी गुमला ने कहा कि आज
विद्यार्थी जीवन की यादें ताज़ा हो गईं. लर्निंग एक प्रक्रिया है जिसकी नींव स्कूल में पड़ती है क्योंकि स्कूल में शिक्षा के साथ वैल्यूज सिखाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा को आनंदपूर्वक अपनाएं. पढ़ने से ज़्यादा सीखने पर फोकस करें, कॉन्सेप्ट पर बल दें. उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि बच्चों को कम तनाव दे और उन्हें परसेंट के पीछे भागने से ज़्यादा अच्छा परसेंट कैसे प्राप्त करें यह बताएँ. श्री एसके मिश्रा ने कहा कि आज का यह लोमहर्षक एवं अविस्मरणीय कार्यक्रम सुकून देने वाला है. विद्यालय सृजन एवं इनोवेशन का हब है. हमें बच्चों को जीने की कला सिखानी है.
इसके पूर्व कैडेट ताशा झा के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने मुख्यातिथि की अगुवाई की. कक्षा प्रथम एवं द्वितीय के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. नर्सरी के विद्यार्थियों द्वारा भांगड़ा, एलकेजी के विद्यार्थियों द्वारा माता-पिता को समर्पित ‘ये तो सच है’, यूकेजी ए द्वारा ‘चलो एक खुशहाल ग्रह बनाएं’, यूकेजी बी के द्वारा शिव तांडव,कक्षा प्रथम बी के विद्यार्थियों द्वारा नृत्य, कक्षा द्वितीय ए द्वारा ‘जल बचाओ’, कक्षा द्वितीय बी के विद्यार्थियों द्वारा ‘है कथा संग्राम की’ एवं कक्षा प्रथम ए द्वारा होली थीम पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति की गई जिसकी लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की. कक्षा द्वितीय के प्रणिल साहू एवं अन्य नन्हें विद्यार्थियों ने मंच संचालन किया.
*डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में नवीन कोंपलों के सर्वांगीण विकास को समर्पित वार्षिकोत्सव सृजन का आगाज हुआ – कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी शंभू कुमार सिंह मौजूद थे*
For You