न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध कैलाश धाम परिसर में सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन कैलाश धाम विकास समिति द्वारा किया गया। समारोह में आए अतिथियों को समिति के अगुवा सह भाजपा नेता कमलेश सिंह ने गुलाल लगाकर स्वागत किया। मिलन समारोह में मयूरहंड, इटखोरी, चौपारण, कान्हाचट्टी, बरही, हजारीबाग क्षेत्र के संगीत प्रेमियों, समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। जहां होली गीत पर उपस्थित लोग झुमे। कैलाश धाम परिसर में महा शिवरात्रि के अवसर पर पंद्रह दिवसीय बर्तन मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें झारखंड, बिहार, कोलकाता के बर्तन व्यवसाई दुकान लगाए हैं। मौके पर दयानंद सिंह, निलेश सिंह, किंकर सिंह के अलावा बेला, परोरीया, नजिरगंज, बडगांव आदि गांवों के दर्जनो संगीत प्रेमी उपस्थित थे।
कैलाश धाम में होली मिलन समारोह का आयोजन, होली के गीतों पर झूमे लोग

By newsscale
On: March 11, 2025 12:13 AM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now



















Total Users : 790312
Total views : 2485649