सीआइएसएफ ने एनटीपीसी के उड़ान स्टेडियम में मनाये 56 वां स्थापना दिवस, एचओपी ने आरक्षक बीएन कुमार को किया सम्मानित

0
517
आरक्षक को सम्मानित करते एचओपी श्री सुआर व सुरक्षाबलों को संबोधित करते डिप्टी कमांडेंट पीएस श्रीजीथ

टंडवा (चतरा) सोमवार को नार्थ करनपुरा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (एनकेएसटीपीपी) के टंडवा ईकाई परिसर में स्थित उड़ान स्टेडियम में सीआइएसएफ के सुरक्षा बलों ने अपने 56 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख एस. के. सुवार पहुंचे जिन्होंने सीआइएसएफ के झंडे को फहराकर सलामी दी। अपने संबोधन में उन्होंने सीआइएसएफ यूनिट के सेवा, उदारता और समर्पण की भरपूर सराहना किये। इसके साथ हीं अपने दायित्वों को कुशलतापूर्वक निर्वहन करने वाले सीआइएसएफ के आरक्षक बीएन कुमार को उन्होंने आंतरिक सुरक्षा पदक से सम्मानित किया। सुरक्षाबलों को संबोधित करते हुवे सीआइएसएफ यूनिट के डिप्टी कमांडेंट पी. एस. श्रीजीथ ने भरपूर उत्साहवर्धन किये।इस मौके पर प्रोजेक्ट एजीएम एचआर नीरज रॉय, सीआइएसएफ के परेड कमांडर सह उप- निरीक्षक देवचंद जटो़लिया, निरीक्षक अग्निशमन राजेश दुबे, उप- निरीक्षक प्रेमनाथ गुप्ता, उप- निरीक्षक अनुज कुमार, प्रधान आरक्षक संजीव सुमन, परियोजना के कई हितधारकों समेत सुरक्षा बल के सभी जवान मौजूद थे।