चतरा। रविवार को चतरा हेरु नदी के किनारे स्थित शिव मंदिर प्रांगण में सवर्ण समाज के आयोजित होली मिलन समारोह का शुभारंभ श्रीगणेश वंदना से हुई। जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्गादत्त पाठक ने की। बता दें उक्त समारोह में सवर्ण समाज के जिले भर से ब्राह्मण, भूमिहार, राजपूत और कायस्थ परिवार के लोग पहुंचे थे। हर्षोल्लास पूर्वक लोगों ने एक दूसरे को रंग, अबीर-गुलाल में रंगकर, वाद्य मंडली ने फगुआ गीतों से सराबोर होकर घंटों झूमते रहे। अपने आकर्षक गायन-वादन से मंडली ने मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भोजन के पश्चात अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री पाठक ने सवर्ण समाज की एकता और संगठित होने पर विशेष बल देते हुवे वर्तमान समय में इसे अति आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि तीन माह के अंदर बॉयलॉज तैयार करने, संगठन को पंजीकृत कराने एवं विशेष पत्रिका के माध्यम से लोगों को जागरूक करने हेतु घर- घर वितरण करने के तीन लक्ष्य प्रमुखता से वे रखे हुवे हैं। कार्यक्रम में अशोक कुमार सिंह, यदुनंदन पांडेय, संतन पांडेय, प्रधानाध्यापक मनोज सिंह , मिथलेश शर्मा कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका पर सराहना की गई। वहीं स्वस्तिवाचन, शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।