आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने पेड़ वितरण कर मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

0
164

न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। शनिवार को आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं के बीच पेड़ वितरण कर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। लोम्बार्ड के जिला कोऑर्डिनेटर ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाएं सशक्त होंगी तभी हमारा देश भी सशक्त एवं समृद्ध होगा। इसके लिए हम सभी को मिलकर काम करने की जरुरत है। आगे उन्होंने ने कहा कि हर महिला अनमोल है, समाज में महिलाओं को सशक्त होकर आगे बढ़ने की जरूरत है। वहीं कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी दी गई और लोगों से कहा गया कि इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं। मौके पर जिला कोऑर्डिनेटर अनुज कुमार, संतु कुमार सिंह, आयुष आनंद, मनोज यादव, नित्यानंद वर्मा समेत कई महिलाए उपस्थित थीं।