न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। कान्यकुब्ज ज्योतिषी ब्राह्मण समाज के लोगों ने रविवार को गिद्धौर प्रखंड में रंग अबीर गुलाल के साथ जोगीरा सा रा रा करते हुए होली मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित बटेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में भव्य तरीके से संपन्न किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में जिला सचिव राजन पांडेय, जिला उपाध्यक्ष अजय पांडेय, जिला संरक्षक कृष्ण देव पांडेय एवं प्रदीप पांडेय उपस्थित हुए। ब्राह्मण समाज के इस प्रखंड स्तरीय होली मिलन समारोह में प्रखंड के आसपास के भी ब्राह्मण समाज के लोग सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राह्मण समाज के प्रखंड अध्यक्ष संजय पांडेय व संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यदुनंदन पांडेय ने किया। इस अवसर पर श्रीकांत पांडेय, महावीर पांडेय, अवध पांडेय, कामदेव पांडेय, प्रमोद पांडेय, मुनी पांडेय, लखन पांडेय एवं दर्जनों ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित थे।
ब्राह्मण समाज ने होली मिलन समारोह में उड़ाए अबीर-गुलाल
For You