
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना परिसर में होली को लेकर शांति समिति की बैठक रविवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार व संचालन थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने किया। शांति समिति की बैठक में मुखिया निर्मला देवी व प्रमेश्वर दांगी आदि ने जानकारी देते हुए प्रखंड में शराब पर प्रतिबंध लगाने की बात कही। अंचलाधिकारी अनंत सयनम विश्वकर्मा ने कहा कि होली के त्यौहार में दो समुदायों के बीच हुड़दंग नहीं होता है। लोग अपने में ही शराब के नशे में लड़ाई करते हैं। डीजे रात के 10 बजे के बाद नहीं बजाएं। नहीं तो करवाई की जायेगी। सोशल मीडिया से बचने, अफवाह नहीं फैलाने, हाइवा वाहन परिचालन पर रोक लगाने पर चर्चा किया गया। एसडीपीओ ने कहा कि सभी मिलकर रंगों का त्यौहार होली मनाएं। साथ ही होली के त्यौहार में सभी अभिभावक अपने बच्चों को शराब, गांजा समेत अन्य नशा नहीं करने दें। डीजे साउंड कम साउंड में बजाने की बात कही। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि होली त्यौहार के दौरान हुड़दंगियों, सोशल मीडिया आदि पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। अफवाह समेत अन्य की सूचना देने की अपील की। अंत में होली मिलनका आयोजन किया गया। बैठक में उप प्रमुख प्रीतम यादव, सहायक अवर निरीक्ष रंजय कुमार सिंह, विद्यानंद शर्मा, देवनारायण दांगी, बालेश्वर यादव, मुकेश कुमार साव, राजूलाल वर्मा, ब्रजेश सिंहा, शशिकुमार गुप्ता, चमारी दांगी, संदीप दास, कमरउद्दीन मियां, असलम मियां आदि मौजूद थे।