अबीर-गुलाल लगाकर फुलवरिया रेलवे साइडिंग से जुड़े रैयतों ने मनाया जश्न, एक दूसरे को दी बधाई

0
356
अबीर- गुलाल लगाकर जश्न मनाते हुवे

टंडवा (चतरा): रविवार को प्रस्तावित फुलवरिया रेलवे साइडिंग से सटे कढ़नी व फुलवरिया के ग्रामीणों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जहां लोगों के खुशियों में पंचायत के जनप्रतिनिधि व आसपास के बुद्धिजीवी भी शामिल हुवे। आयोजकों ने आगंतुकों को अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया । सौहार्दपूर्ण वातावरण में लोगों ने एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर रंगोत्सव होली से पूर्व बधाईयां दिये।इस मौके पर सुरेश यादव, नीरज तिवारी, संजीव तिवारी, ऋषिकेश तिवारी, आनंद तिवारी, आनंद यादव, गोविंद तिवारी, नगीना सिंह, रामदेव उरांव, प्रकाश तिवारी, प्रयाग राम, सुबेश राम, रामजतन यादव, उमेश पाठक समेत कई मौजूद थे ।