चलंत लोक अदालत सह विधिक शिविर का आयोजन

0
162

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित कौलेश्वरी मंदिर बाजार परिसर में सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेशाअनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव के निर्देशन में चलंत लोक अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। चलंत लोक अदालत वेन के द्वारा लोगों के कानून की जानकारी देने के साथ 8 मार्च को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बताया गया। चलंत लोक अदालत के वाहन में उपस्थित पैनल अधिवक्ता सुजीत कुमार घोष, प्रखंड पीएलभी शम्भु कुमार राणा, कुमारी शारदा भारती, थाना पीएलभी पवन कुमार, मंझगवा के पीएलभी सुरेश प्रसाद राणा, पहरा के पीएलभी प्रेरणा दास ने लोगों को बारी-बारी से विधिक सेवा प्राधिकार के साथ सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी।