
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंगल विंडो सेंटर में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार के द्वारा संचालित कृषि सुरक्षा कार्यक्रम योजना 2024-25 के तहत पंचायत स्तरीय किसानों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसका समापन सोमवार को हुआ। बीटीएम प्रभात कुमार के नेतृत्व में आयोजित प्रशिक्षण में किसानों को फसल से संबंधित कई जानकारियां दी गई। अंतीम दिन किसानों के बीच प्रमाण पत्र व बैग के साथ सब्जी किट का वितरण भ्किया गया। प्रशिक्षण में ट्रेनर चंदन कुमार ने डिजिटल प्रोजेक्टर के माध्यम से किसानों को विस्तृत रुप से बेहतर खोती बारी की जानकारियां दी। मौके पर जेएसएलपीएस के अनिल प्रजापति, बिजय रजक, प्रसादी पासवान, सुरेश राणा, राम सेवक दांगी, प्रतिमा देवी सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष किसान उपस्थित थे।