मिनी आंगनबाड़ी केंद्र जपुआ में सेविका व सहायिका का चयन

0
98

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत आदिम जनजाति बिरहोर टोला जपुआ मिनी आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सेविका एवं सहायिका का चयन सोमवार को किया गया। यह कार्य सीडीपीओ सरिता सिंह एवं सुपरवाइजर मंजू कुमारी के नेतृत्व में किया गया। जहां सेविका सुनैना कुमारी, कांति सिंन्हा, एएनएम संगीत कुमारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे। इन सभी के बीच कुल सात आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें सेविका पद के लिए विनीता कुमारी पति विकास कुमार एवं सहायिका के लिए रानी कुमारी पति सिकेदर कुमार का नाम पारित किया गया। सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर ने बताया कि दोनो का अनुमोदन जिला स्तर पर डीडीसी के द्वारा किया जाएगा।