1.50 लाख की भैंस बनी चर्चा, जल्द होगी बिक्री…

0
981

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में कौलेश्वरी मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि पर लगे 10 दिवसीय पशु मेले में डेढ़ लाख रुपए की एक गोल भैंस आकर्षण का केंद्र बनी है। साथ ही मेला व क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। खरीदार मेले में पहुंचकर उक्त भैंस को देख कर उसके गुणवता की जानकारी लेने के उपरांत जगह-जगह पर चर्चा कर रहे हैं। कुछ लोगों ने भैंस का दाम एक लाख लग रहे हैं। इस तरह से भैंस की चर्चा विक्रेता में उत्साह बढाए हुए हैं। अब भैंस कितने रुपये में बिकता है। यह चर्चा का विषय बन गया है। अभी लोग देखकर आ रहे हैं और जा रहे हैं एवं महाशिवरात्रि मेले का आनंद उठा रहे हैं आज मेला में भारी संख्या में भीड़ भी देखी गई है।