
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत लोटार सूर्य मंदिर परिसर में प्रखंड स्तरीय रविदास महासभा की बैठक हुई। जिसमें रविदास महासभा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र राम मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित समाज के लोगों से जिलाध्यक्ष ने संगठित रहने की अपील की। साथ ही उन्होंने पांडेय महुआ मुख्य चौक में आगामी 16 मार्च को बाबा साहेब डाक्टर भीम राव अंबेडकर के आदमकद प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सभी से र्काक्रम में शामिल होने की अपील की। बैठक में समाज के जिला प्रवक्ता घनश्याम कुमार दास, प्रखंड सचिव दिगम्बर रविदास, मीडिया प्रभारी विकास दास, सतीश दास, शिक्षक वकील राम, सिकंदर रविदास समेत अन्य मौजूद थे।