
मयूरहंड (चतरा)। जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र के बेला-परोरिया में अवस्थित कैलाश धाम परिसर में महा शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले पंद्रह दिवसीय बर्तन मेले का उद्घाटन सांसद कालीचरण सिंह एवं सिमरिया विधायक कुमार उज्जवल दास बुधवार को करेंगे। जिसकी तैयारी आयोजक समिति द्वारा पूरी कर ली गई है। आयोजक समिति के सदस्य नीलेश कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष मेले में मनोरंजन के लिए झुला, वोटिंग के अलावा मीना बाजार भी लगाया गा है। कैलाश धाम परिसर में लगने वाला मेला बेला मेला से क्षेत्र में मशहूर है। जहां पुराने बर्तनों की मरम्मती से लेकर नए बर्तनों की बिक्री की जाती है। इस मेले में कई जिलों के बर्तन दुकानदार के साथ खरीदने के लिए लोग पहुंचते हैं। इस मेले का आयोजन लगभग 55 वर्षों से होते आ रहा है।