परीक्षाओं के बीच कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राएं धरने पर, शिक्षक हटाने के साथ लगाए गंभीर आरोप

0
771

चतरा। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चतरा में सोमवार को परीक्षाओं के बीच छात्राएं अचानक धरने पर बैठ गईं। छात्राओं का आरोप है कि उनके दो शिक्षकों को बिना किसी पूर्व सूचना के हटा दिया गया, जिससे उनकी तैयारी बीच में ही रुक कई है। साथ ही, उन्होंने विद्यालय के अकाउंटेंट व प्रबंधन पर मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप भी लगाया है। इसके अलावे अचानक जैक से सीबीएसई पैर्टन कर दिया गया लेकिन पाठयक्रम के तहत तैयारी नही कराई गई और उलटे में दो शिक्षकों को बिना किसी पूर्व सूचना के हटा दिया गया है। अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं इस समय जारी हैं और ऐसे में छात्राओं का स्कूल परिसर में धरने पर बैठना कई बड़े सवाल खड़े कर रहा हैं। इस विरोध के कारण विद्यालय का शैक्षणिक माहौल पूरी तरह बाधित हो गया है। मामले की जानकारी मिलते ही उपायुक्त ने तत्काल जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं कई पदाधिकारी विद्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी ली। हालांकी छात्राएं आंदोलन के बाद डरी हुई हैं, उनका आरोप है कि बाद में उनहें प्रताडीत किया जाएगा।