
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के रामनवमी मेला टांड़ स्थित स्थाई पौध शाला के समीप एक कार्टून एक्सपायरी दवाएं फेंकी मिली है। यह दवा किसने कब और क्यों फेंका इसकी जानकारी अबतक किसी को नहीं है। ज्ञात हो कि एक ओर सरकार लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करा रही है। इसे लेकर निःशुल्क दवा, एंबुलेंस, मुफ्त इलाज की प्रावधान है। इसके बावजूद इतनी बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवा फेंका जाना सवाल उठाता है। हालांकि दवा सरकारी है या निजी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस मामलें की जांच होने पर स्थिति स्पष्ट होगी। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी सुमित कुमार जयसवाल ने बताया कि यह दवा विभाग का नहीं है। स्वास्थ्य केंद्र तथा उक्त केंद्र में दवा एक्सपायरी होने के बाद जिला को वापस कर दी जाती है। फीर भी दवाओं का इस तरह फेंका जाना विभाग द्वारा दवा दुकानों के जांच व संचालन को लेकर किए जा रहे कार्यों पर सवाल खड़ा कर रहा है।