
टंडवा(चतरा ) प्रखंड क्षेत्र स्थित सरादु के वन भूमि में हाइटेंशन पोल गाड़ने पर अविलंब रोक लगाने की मांग ग्रामीणों ने डीएफओ मुकेश कुमार को पत्र सौंपकर की है। पत्र में कहा गया कि स्थानीय प्रबंधन व विभागीय अधिकारियों के संरक्षण में संवेदक द्वारा बाजबरन कार्य कराया जा रहा है। हस्ताक्षरित आवेदन में ग्रामीणों सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि उक्त कार्य के लिये आवश्यक विभागीय अनापत्ति प्रक्रिया का पालन तक नहीं किया गया है। विदित हो ग्रामीण एक स्वर में तीखा विरोध जता चुके हैं वहीं।आवेदन की प्रतिलिपि सीएफ व आरसीसीएफ को भी दी गई है। विदित हो कि एनटीपीसी नार्थ करणपुरा थर्मल पावर टंडवा इकाई से मगध- आम्रपाली कोल परियोजना तक हाई टेंशन बिजली पोल सरादु पंचायत के जंगल से ले जाने का प्रयास किया जा रहा है । ग्रामीणों के घोर विरोध के बावजूद ठेकेदार द्वारा भयादोहन किये जाने से टकराव की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। बताया जाता है कि पोल गाड़ने के दौरान शिकायत पर जब्त किये मशीनों को महज खानापूर्ति कर छोड़ दिया गया है। बहरहाल, ग्रामीणों द्वारा डीएफओ से सकारात्मक रुख अपनाते हुवे समुचित कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।