
झारखण्ड/गुमला -झारखंड नवनिर्माण दल व ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र के बैनर तले प्रकाश उराँव, फबयानुस सारस व नीलिमा कुजूर की संयुक्त नेतृत्व में सहारा इंडिया सहित सभी ननबैंकिंग कंपनी में जमा पैसे की जल्द भुगतान केंद्र व राज्य सरकार को करना होगा जैसे आक्रोषपूर्ण नारे के साथ चैनपुर बरवे मैदान से विशाल जुलूस निकालकर चैनपुर ब्लॉक के समक्ष प्रदर्शन आयोजित की गई। कार्यक्रम में मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि सहारा सहित सभी ननबैंकिंग में जमा पैसे जल्द नहीं मिला तो आंदोलन को हम मजबूर होंगे । श्री सिंह उक्त बातें चैनपुर स्थित व बरवे मैदान से ब्लॉक तक निकाली गई । विशाल जुलूस प्रदर्शन को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने यह भी कहा कि विभिन्न ननबैंकिंग कंपनी में पैसा जमा करने वाले एकजुट नहीं होंगे तब तक भुगतान संभव नहीं है । श्री सिंह ने केंद्र व राज्य सरकार से मांग की है कि मेहनत का जमा पैसा लोगों को दिलाना सरकार की जिम्मेवारी है । श्री सिंह ने गुमला में होनेवाली 23 फरवरी 2025 को शिविर व 5 मार्च 2025 को जिला मुख्यालय गुमला में विशाल चेतावनी मार्च को सफल बनाने एवं बजट सत्र के दौरान 19 मार्च 2025 को रांची में आयोजित विधानसभा मार्च को सफल बनाने की अपील की । जुलूस प्रदर्शन के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से जल्द भुगतान संबंधी मांग-पत्र माननीय मुख्यमंत्री को भेजी गई तथा 25 फरवरी 2025 को चैनपुर, डुमरी व जारी प्रखंड के जमाकर्ता को लेकर चैनपुर हाई स्कूल बरवे मैदान में दिन के 11 बजे से सम्मेलन आयोजित करने के अलावे कई कार्यक्रमों की घोषणा की गई है। कार्यक्रम में प्रकाश उरांव, फबयानुस सारस, पूरन सिंह, राजकुमार राय, सुनील मिंज, संदीप केरकेट्टा, मनोज बाखला, जॉन मिंज, नीलिमा कुजूर, हेमा कुजूर, कमला देवी, विनीता देवी, सरोज देवी, सुषमा देवी उपस्थित थे।