विशेष लोक अदालत एवं राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर हुई बैठक

0
58

झारखण्ड/गुमला: आगामी 22 फरवरी 2025 को होने वाले विशेष लोक अदालत एवं आठ मार्च को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला ध्रुव चंद्र मिश्र के द्वारा अधिवक्ताओं न्यायिक पदाधिकारीयों एवं अन्य स्टैकहोल्डर के साथ लगातार बैठक कर पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया जा रहा है ताकि आगामी विशेष लोक अदालत एवं राष्ट्रीय लोक अदालत में भारी से भारी संख्या में मामलों का निष्पादन हो सके ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके। इसी क्रम में आज प्रधान जिला जज नें न्यायिक पदाधिकारी अधिवक्ता गण मध्यस्तों एवं अन्य स्टेक होल्डर के साथ एक बैठक की और उन्होंने 22 फरवरी को होने वाले विशेष लोक अदालत जिसमें शादी विवाह के मामले एवं चेक बाउंस के मामले को विशेष रूप से निष्पादन किया जाएगा जिसके लिए यह विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया है। साथ ही आगामी 8 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में भी पदाधिकारी गण के साथ जिला जज ने वार्ता की और बैठक में सभी को उचित दिशा निर्देश दिया ताकि ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन हो सके उन्होंने कहा की इन लोक अदालतों का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोग के मामले का निष्पादन करना है जिससे उन्हें त्वरित लाभ मिल सके और उनकी समय एवं पैसे दोनों का बचत हो हके। उन्होंने अधिवक्ताओं और संबंधित पदाधिकारियों से भी अनुरोध किया की ज्यादा से ज्यादा मामले का आगामी लोक अदालत में निष्पादन करावे इस बैठक में कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश ओमप्रकाश,न्यायिक ‌दंडाधिकारी श्वेता सोनी, सचिव जिला विधि सेवा प्राधिकार, एलएडीसी प्रमुख डी एन ओहदार, अधिवक्ता गण, मध्यस्थ गण एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।